महाकुंभ 2025 अपनी भव्यता, रिकॉर्ड स्नान और सफल आयोजन के लिए यूं तो पूरा ही यादगार है मगर अगर कुछ चुनिंदा यादगार तस्वीरों की बात की जाए तो तमाम वीआईपी के स्नान के अलावा कई ऐसे लोग भी महाकुंभ में यादगार बन गए जिन्हें पहले कोई जानता भी नहीं था.
महाकुंभ 2025 में सबसे यादगार तस्वीर रही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का अपने मंत्रिमंडल के साथ स्नान. 22 जनवरी 2025 को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और दूसरे मंत्रियों के साथ संगम पहुंचे और पवित्र स्नान किया. स्नान के दौरान मंत्रियों ने जिस तरह से एक दूसरे पर बच्चों की तरह पानी उछाला वह पल यादगार बन गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी 2025 प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में संगम में स्नान किया, लाल कुर्ता और रुद्राक्ष की माला पहनकर पूजा-अर्चना की और सूर्य देव को जल अर्पित किया. पीएम ने सूर्य देव को जल अर्पित कर देश की खुशहाली की कामना की.
महाकुंभ में यूं तो 21 फरवरी तक 58 करोड़ से ज्यादा स्नान हुए लेकिन सबसे ज्यादा स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या शाही स्नान के दिन 8 करोड़ दर्ज किया गया. इससे पहले 28 जनवरी को भी महाकुंभ में करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.
हर बार की तरह नागा साधु इस बार भी महाकुंभ में संगम पर शाही स्नान के लिए पहुंचे. इस दौरान अपने अखाड़े से लेकर संगम तक जाने की दौरान उनकी पेशवाई देखेन लायक थी. हाथों में तलवार, भाले और त्रिशूल और तन पर मशान की राख ...उनका तेज देखते ही बन रहा था.
महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी की अगुवाई में पहली बार किन्नर अखाड़ा भी महाकुंभ के शाही स्नान में शामिल हुआ. स्नान के लिए किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर और साध्वियां सोने के आभूषणों से लदकर और हाथों में तलवार और त्रिशूल लेकर स्नान के लिए पहुंचीं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेला 2025 में अपने हुनर और कला की प्रस्तुति देने के लिए देशभर से कलाकारों को आमंत्रित किया. गंगा पंडाल में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान, कैलाश खेर, शान मुखर्जी और कविता कृष्णमूर्ति जैसे कई दिग्गजों ने अपने सुरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
प्रयागराज की अनामिका शर्मा ने बैंकाक के आसमान में महाकुंभ के झंडे के साथ 13000 फीट की ऊंची से छलांग लगाई. जमीन की ओर बढ़ते हुए उन्होंने जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए पूरे विश्व को प्रयागराज महाकुंभ आने का निमंत्रण दिया.
महाकुम्भ 2025 में सभी अमृत स्नान (शाही स्नान) पर यूपी सरकार की तरफ अखाड़ों और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई. गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए.
24 जनवरी को ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर की पदवी दी गई. संगम में स्नान के बाद उनका पिंडदान कराया गया. इसके बाद सेक्टर-16 में स्थित किन्नर अखाड़े में भव्य रूप से पट्टाभिषेक कार्यक्रम हुआ. जहां ममता कुलकर्णी को नया नाम श्रीयामाई ममता नंद गिरि दिया गया.
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर नारायण गिरी महाराज भी महाकुंभ 2025 में खूब चर्चा में रहे. अपने शरीर पर 6 किलो से ज्यादा सोने के आभूषण पहनने की वजह से उन्हें गोल्डन बाबा के नाम से जाना जाता है. उनके दर्शनों के लिए भी श्रद्धालाओं का तांता लगा रहा.
एप्पल के दिवंगत सीईओ स्टीव जॉब्स की विधवा लॉरेन पॉवेल भी महाकुंभ 2025 में शरीक हुई. उनके गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि के अनुसार, हिंदू शिक्षाओं से प्रभावित होकर उन्होंने सनातन धर्म अपनाया. लेकिन किसी वजह से वह महाकुंभ में स्नान किये बगैर ही वापस लौट गईं.
महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली मोनालिसा भी अपनी सुंदरता और सुनहरी आंखों की वजह से इतनी प्रसिद्ध हुईं कि उन्हें फिल्म का ऑफर मिल गया. इन दिनों वह मुंबई में अपनी फिल्म की तैयारी कर रही हैं.
मोनालिसा की तरह झांसी की हर्षा रिछारिया भी महाकुंभ 2025 में मीडिया सनसनी बनीं. महाकुंभ में आए साधु-संतों की भारी भीड़ के बीच अपनी सुंदरता और ग्लैमर से वो कई दिन टीवी स्क्रीन पर छाई रहीं. नीली आंखों वाली खूबसूरत साध्वी ने खूब सूर्खियां बंटोरी
आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अभय सिंह भी महाकुंभ में आईआईटियन बाबा भी खूब चर्चा में रहे. बताया जाता है कि उन्होंने 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ दी और घर बार से संन्यास ले लिया. अपने खास प्रकार के दार्शनिक विचारों की वजह से उनकी खूब चर्चा होती र