Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2655485
photoDetails0hindi

हर्षा-मोनालिसा से ममता तक...महाकुंभ के ये चर्चित चेहरे कभी न भूलेंगे, तस्वीरों में देखें कुंभ मेले की पूरी कहानी

Bollywood Celebs In Maha Kumbh 2025: हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि अब तक किन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने महाकुंभ 2025 संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई और अपनी धार्मिक आस्थाओं को व्यक्त किया. आइए देखिए, इन स्टार्स की पूरी लिस्ट।

हर्षा रिछारिया

1/14
हर्षा रिछारिया
महाकुंभ मेले में साध्वी बन एक्ट्रेस हर्षा रिछारिया खूब चर्चा में आईं.  साध्वी हर्षा की खूबसूरती की खूब तारीफें हुईं.  उनकी ब्लू आंखें और लंबे घने बालों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. उन्हें महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी कहा गया. कभी कुंभ छोड़ने तो कभी पेशवाी के चलते चर्चा में रहीं.

मोनालिसा

2/14
मोनालिसा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में हार बेचने वाली महिला खूब वायरल हुई. ये इतनी मशहूर हुई कि इनको फिल्म का ऑफर भी मिल गया. इसको प्यार से 'मोनालिसा' कहा जा रहा है. वह अपनी खूबसूरत भूरी-भूरी आंखों के लिए लोकप्रिय हुई.

ममता कुलकर्णी

3/14
ममता कुलकर्णी
महाकुंभ 2025 में पिछले महीने 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनने के बाद चर्चा में आईं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने विवादों के बाद पद से इस्तीफा दिया और फिर अचानक से वापस पद भी ले लिया. ममता महाकुंभ में खूब चर्चा में रहीं.

अनुपम खेर

4/14
अनुपम खेर
कुछ समय पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी महाकुंभ पहुंचे थे. उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए कई फोटोज शेयर की थी, जो कि जमकर इंटरनेट पर वायरल भी हुई. इस दौरान एक्टर भक्ति में लीन नजर आए. 

हेमा मालिनी

5/14
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ पहुंची थीं. उनके संग बाबा रामदेव भी नजर आए थे.  तमाम फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

जूही चावला

6/14
जूही चावला
महाकुंभ में भाग लेने वाली अभिनेत्री जूही चावला ने इस अनुभव को अपने जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह बताया. उन्होंने कहा कि इतने लोग और इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे थे, यह दृश्य अद्भुत था. उन्होंने प्रशासन और व्यवस्था बनाने वालों का धन्यवाद किया.

तनीषा मुखर्जी

7/14
तनीषा मुखर्जी
बॉलीवुड अभिनेत्री और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंची थीं. इस बीच उनके फोटोज ने खूब तहलका मचाया. 

भाग्यश्री

8/14
भाग्यश्री
एक्ट्रेस भाग्यश्री भी अपने परिवार संग महाकुंभ पहुंचीं  थी. महाकुंभ में भाग लेने पहुंची भाग्यश्री ने मीडिया से खुलकर बातचीत भी की. उन्होंने साधु संतों का आशीर्वाद लिया.

राजकुमार राव

9/14
राजकुमार राव
अभिनेता राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ पहुंचे थे.  इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. इसके बाद संगम में पत्नी के साथ डुबकी लगाई.

रेमो डिसूजा

10/14
रेमो डिसूजा
फिल्म कोरियोग्राफर एंड डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर फैंस से अपना फेस छुपाकर काले कपड़े से मुंह ढककर नजर आए। स्नान के बाद रेमो ने सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो शेयर किया था.

मिलिंद सोमन

11/14
मिलिंद सोमन
बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन भी अपनी वाइफ अंकिता कोंवर संग प्रयागराज पहुंचे थे। बताया जा रहा है कपल ने मौनी अमावस्या के शाही स्नान वाले दिन संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान एक्टर और उनकी वाइफ भक्ति में डूबे दिखे। दोनों ने अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

सुपरस्टार विजय देवरकोंडा

12/14
 सुपरस्टार विजय देवरकोंडा
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भगवा धोती, गले में रुद्राक्ष, मां के साथ महाकुंभ पहुंचे. साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा  ने अपनी मां के साथ प्रयागराज संगम में डुबकी लगाई है.

ईशा गुप्ता

13/14
ईशा गुप्ता
इंडस्ट्री की शानदार अदाकारा ईशा गुप्ता भी संगम में डुबकी लगाई लगाते हुए नजर आई.  उन्होंने कई तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं.

कबीर खान

14/14
कबीर खान
महाकुंभ में हिंदू के अलावा दूसरे समुदाय के लोगों ने भी डुबकी लगाई.जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक कबीर खान महाकुंभ पहुंचे थे. मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. कबीर खान ने कहा, ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं. ऐसा 12 साल में एक बार होता है और मैं यहां आकर खुद को खुशकिस्मत मानता हूं.