Rajasthan Budget 2025: पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी! अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

Pratiksha Maurya
Feb 19, 2025

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार (19 फरवरी) को राज्य का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया.

बजट में वृद्धा पेंशन, एकल नारियों, विधवाओं और लघु एवं सीमांत किसानों की पेंशन राशि बढ़ाने की घोषणा की गई.

अब अल्प आय वर्ग के बुजुर्गों, विधवाओं और किसानों को हर महीने 1250 रुपए की पेंशन मिलेगी.

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत में पेंशन राशि मात्र 5 रुपए प्रति माह थी.

2019 में इसे बढ़ाकर 750 रुपए किया गया.

फिर 2023 में 15% वार्षिक वृद्धि के साथ 1050 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया.

अब भजनलाल सरकार ने इसे बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह कर दिया है.

Minimum Income Guarantee Law

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने न्यूनतम आय गारंटी कानून लाया था, जिसके तहत हर साल पेंशन बढ़नी थी.

इस बार पेंशन 1300 रुपए होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 1250 रुपए की गई, जो जनता के साथ धोखा है.

VIEW ALL

Read Next Story