इंदौर-मुंबई के बीच बिछेगी 309 किमी की नई रेल लाइन, कोटा मंडल को भी मिलेगा लाभ
Pratiksha Maurya
Sep 03, 2024
रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र के मनमार्ट से इंदौर तक लगभग 309 किलोमीटर नई रेलवे परियोजना को स्वीकृति दी है.
इस परियोजना से मध्य प्रदेश को भी काफी लाभ होगा.
मध्य प्रदेश होते हुए यह परियोजना बनाई गई है, जिससे बहुत कम दूरी में इंदौर को मुंबई से जोड़ा जाएगा.
इसका लाभ कोटा मंडल को भी मिलेगा, क्योंकि कोटा मंडल के झालावाड़ से लेकर उज्जैन तक नई लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे चल रहा है.
ऐसे में झालावाड़ लाइन उज्जैन इंदौर से जुड़ने के बाद इस नई परियोजना का लाभ भी कोटा मंडल को मिलेगा.
डीआरएम मनीष तिवारी ने बताया कि यह नई रेलवे लाइन परियोजना लगभग 2028 तक पूरी होगी.
309 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर लगभग 18000 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
इस रेलवे लाइन के बाद बहुत कम दूरी में मुंबई को महाराष्ट्र मनमार्ट से जोड़ा जाएगा.
VIEW ALL
Rajasthan Budget 2025: कोटा को मिली कई बड़ी सौगात, यहां देखें पूरी लिस्ट
Read Next Story