Rajasthan News: JDA की अटल विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, आयुक्त आनंदी की उपस्थिति में पूरी हुई प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646133

Rajasthan News: JDA की अटल विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, आयुक्त आनंदी की उपस्थिति में पूरी हुई प्रक्रिया

Rajasthan News: राजस्थान की जनता की आज किस्मत खुल गई. जयपुर विकास प्राधिकरण आज 14 फरवरी के दिन नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली.

 

Atal Vihar Housing Scheme

Rajasthan News: राजस्थान की जनता की आज किस्मत खुल गई. जयपुर विकास प्राधिकरण आज 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी दोपहर 2 नागरिक सेवा केंद्र में निकली. 284 भूखंडों के लिए लॉटरी निकाली गई. 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक का रहने वाला युवक नहीं जा पाया महाकुंभ, जयपुर मेट्रो के आगे कर डाला कांड

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया हुई. EWS 43, LIG 99, MIG 107, HIG 35 के श्रेणियों के लिए भूखण्ड उपलब्ध हुए. कालवाड़ रोड पर अटल विहार योजना विकसित की गई है. 14,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर आरक्षित दर तय की गई. 

लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ. योजना में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 दिसम्बर से 08 फरवरी तक आमंत्रित किए गए. नागरिक सेवा केंद्र में भारी संख्या में आवेदक उपस्थित रहे. जयपुर विकास प्राधिकरण ने सफलतापूर्वक लॉटरी प्रक्रिया पूरी की.

योजना में 45 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 43, 46-75 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 99, 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 11, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 96 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखंडों की संख्या 35 है.

डिजिटल प्लेटफॉर्म दिखे लॉटरी रिजल्ट

JDA इस बार एक अनोखी पहल की है. JDA की इस पहल से लोगों को बड़ी राहत मिली. क्योंकि लॉटरी रिजल्ट जानने के लिए पहले लोगों को ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन इस बार ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ी. क्योंकि पूरी प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया.

Trending news