Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक आज, सीएम को धन्यवाद देंगे सरपंच, SDM के खिलाफ डॉक्टरों में रोष, काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2630431

Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक आज, सीएम को धन्यवाद देंगे सरपंच, SDM के खिलाफ डॉक्टरों में रोष, काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध

Rajasthan Live News: "राजस्थान में आज दो बड़ी खबरें! भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी और सरपंच आज 12 बजे मुख्यमंत्री का आभार जताएंगे. वहीं, एसडीएम द्वारा डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में डॉक्टर्स आज काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे!

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी. आज 12 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताने के लिए प्रदेशभर के सरपंच जयपुर के मानसरोवर में जुटेंगे.  इसके अलावा एसडीएम द्वारा एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार के मामले ने डॉक्टर्स समुदाय में रोष पैदा कर दिया है. इस घटना के विरोध में सोमवार को सेवारत डॉक्टर्स ने दो घंटे का पैन डाउन किया था. आज, सेवारत डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
04 February 2025
15:10 PM

Rajasthan Live News: जोधपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर दौरा कल विशेष विमान से प्रातः 11:00 बजे पहुंचेंगे जोधपुर एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारी करेंगे अगुवाई एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर से जालौर जाने का है कार्यक्रम बागोड़ा के नरसाणा में श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में करेंगे शिरकत सांचौर के भादरूणा विधायक जीवाराम चौधरी के निवास जाने का भी है कार्यक्रम कुछ दिन पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के माताजी का हो गया था निधन.

15:09 PM

Rajasthan Live News: बिना नाम लिए CM का राहुल गांधी पर तंज, बोले-मेरे पास वो मशीन नहीं, जो आलू को सोना बना दे, किसानों के लिए पानी की व्यवस्था कर रही सरकार, 2027 तक पूरे राजस्थान को बिजली मिलेगी, 24 घण्टे उद्योगों में बिजली मिलेगी, किसानों को दिन में भी बिजली मिलेगी

15:08 PM

Rajasthan Live News: गांव के विकास की ज्वाला सरपंचो में होनी चाहिए-CM, गांव में बहुत सी आवश्यकता होती है, गांव में विकास के साथ साथ सेवा में भी कमी नहीं होनी चाहिए, सरपंच की इच्छा शक्ति है,तो कोई इन्हें काम से रोक नहीं सकता, ऐसा इसलिए क्योंकि सरपंचो को ही पावर, कोई जनप्रतिनिधि चेक पर साइन नहीं सकते,सिवाय सरपंचो के.

15:08 PM

Rajasthan Live News: पंचायतीराज सशक्तिकरण अभिनंदन समारोह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन, कहा-मेरे मन में आज ये विश्वास पैदा हो रहा है, पंडित दीनदयाल जी ने गांवो के लिए सपना देखा था, यदि सरपंच ऐसे ही जागरूक रहे तो वो दिन दूर नहीं, सरपंच दिल्ली से आए या जयपुर से,विकास की डोर तो यही है, आज मेरी पुरानी बातें याद आ रही है, मौका आपको मिला है,इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए, आप चाहे कुछ भी बन जाओ,सरपंच से बड़ा कुछ नहीं

13:57 PM

Rajasthan Live News: अजमेर रेंज को मिली सफलता मादक पदार्थों के विरुद्ध रोकथाम अभियान के तहत रेंज पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, NDPS के 130 मुकदमे किये गए हैं दर्ज, साथ ही 157 आरोपियों को भी किया गया हैं गिरफ्तार, साथ ही करोड़ो रूपये का अवैध मादक पदार्थ भी किया गया जब्त, पुलिस जुटी मामलो की तफ्तीश मे, रेंज क्राइम एंड विजिलेंस एएसपी विजय सांखला ने दी जानकारी.

13:57 PM

Rajasthan Live News: बौली में आज होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, हजरत शहीद बाबा की दरगाह पर होगा कव्वाली प्रोग्राम, देश के ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे प्रस्तुतियां, रामबाड़ी बालाजी मंदिर पर लगाया गया छप्पन भोग, महा आरती के पश्चात होगा प्रसाद वितरण, भारत विकास परिषद के तत्वाधान में होगा स्नेह मिलन समारोह, प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन.

13:56 PM

Rajasthan Live News: रोडवेज बस ने मारी बाइक के टक्कर हादसे मे बाइक सवार की हुई मौत जम्मू कश्मीर निवासी अंगत कुमार के रूप मे हुई मृतक की पहचान यूसीबी स्टोर पर असिस्टेंट स्टोर मैनेजर के पद पर मृतक था कार्यरत बाइक पर सवार होकर किशनगढ़ बैंक मे पैसे जमा करवाने आ रहा था मृतक हादसे के बाद फरार रोडवेज बस की तलाश जारी जयपुर रोड हाइवे की घटना हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस.

13:54 PM

Rajasthan Live News: कोटा बारां हाईवे पर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, छावनी निवासी नारायण सिंह की बाइक में सवार शख्स की हुई मौत, गड़ेपान से कैटरिंग का काम करके लौट रहा था मृतक कार ने बाइक को मारी थी टक्कर सिमलिया थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में.

13:53 PM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल जालोर दौरे पर,बागोड़ा के नरसाणा में श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में लेंगे भाग,सांचोर के भादरुणा में विधायक जीवाराम चौधरी की माताजी के निधन पर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि,सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी.

12:48 PM

Rajasthan Live News: ट्रेन की चपेट मे आने से तीन साल बच्ची की मौत, रेल पटरी के मजदुर परिवार की बताई बच्ची, खेलते समय पटरी के करीब पहुंची , इसी दौरान आ गयी ट्रेन की चपेट मे, लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची.

12:48 PM

Rajasthan Live News: जमीन पर कब्जे को लेकर उत्पाद करने का मामला शहर की राजतालाब पुलिस नें 9 लोगो को किया गिरफ्तार अंजुमन इस्लामिया संस्थान के सदर शोयब को भी किया गिरफ्तार शहर के राजतालाब क्षेत्र का है मामला मारपीट और धमकाने के वीडियो भी हो रहे वायरल पुलिस कर रही मामले की जांच.

12:47 PM

Rajasthan Live News: अजमेर जिला पुलिस की मिली बड़ी सफलता, 208 मोबाइल फोन हुए बरामद, आज रेंज डीआईजी ओमप्रकाश कर रहे बरामद मोबाइल का वितरण, अजमेर जिले मे गुम चोरी व लुटे गए मोबाइल पुलिस ने किये थे बरामदा जिसमें से शहर के करीब 33 परिवादी अपने मोबाइल फ़ोन लेने पहुचे रेंज कार्यालय सभी परिवादियों ने जिला पुलिस का जताया आभार.

12:46 PM

Rajasthan Live News: डॉ विजयलाल ने सभी पटवारी गिरदावर को दिए निर्देश आमजन को चक्कर कटवाने वाले पटवारियों पर गिर सकती है गाज हर सप्ताह जिला कलेक्टर अधिकारियों को देते हैं दिशा निर्देश आमजन काम समय पर करने के लिए देते है निर्देश

12:45 PM

Rajasthan Live News: गुड गवर्नेंस स्थापित करने के लिए चौमूं तहसीलदार का नया प्रयोग जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र सोनी के गुड गवर्नेंस के सपने को धरातल पर लाने के लिये प्रयोग पटवारी, गिरदावर को अब रहना पड़ेगा मुख्यालय पर मुख्यालय पर नहीं मिलने पर तहसील कार्यलय के नम्बर पर आमजन कर सकता है शिकायत पटवार मंडल के सूचना पट्ट कंट्रोल रूम के नम्बर लिखना अनिवार्य बार- बार शिकायत मिलने पर अब तहसीलदार ने दिखाई सख्ती.

 

10:46 AM

Rajasthan Live News: जलदाय विभाग ने गर्मियों की तैयारियां शुरू की, 951 नलकूप,1598 हैडपंपों की स्वीकृतियां जारी हुई, बंद पड़े आरओ सोलर नलकूप 25 फरवरी तक चालू होंगे, समर कंटीजेंसी का प्रस्ताव के बाद प्लान की स्वीकृतियां मिले, अतिरिक्त मुख्य अभियंता भास्कर ए सावंत ने दिए निर्देश

10:45 AM

Rajasthan Live News: प्रदेश में मौसम का हाल जयपुर सहित 6 जिलों में सुबह-सुबह हल्की बारिश देर रात उदयपुर, अजमेर, सिरोही, सवाई माधोपुर में भी बूंदाबांदी बादल छाने के साथ चली ठंडी हवाएं पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का दिखा असर 5 फरवरी से राजस्थान में मौसम साफ रहने की संभावना साथ ही कई शहरों में बढ़ सकती है सर्दी.

10:45 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर में परिवहन निरीक्षकों के अवैध हिरासत के मामले में परिवहन निरीक्षकों ने की डिप्टी सीएम बैरवा की मुलाकात. निरीक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा 'पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे बात'.

10:43 AM

Rajasthan Live News: कोचिंग संस्थानों पर लगाम कसने की हो रही कवायद. आज कैबिनेट दे सकती है विधेयक लाने को मंजूरी. हालांकि अभी बिल के प्रारूप को करना है तैयार. लेकिन सैद्धांतिक रूप से मुख्य मुद्दों पर मिल सकती है मंजूरी. बीच में कोचिंग छोड़ने पर फीस वापसी के हो सकते हैं प्रावधान. कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्या की घटनाओं के चलते सरकार कर रही मंथन. कोचिंग संस्थानों को नियमित करने का भी बन सकेगा रास्ता.

10:42 AM

Rajasthan Live News: सीकर नगर पालिका के डम्पिंग यार्ड में लापरवाही का मामला जी मीडिया की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन पालिका प्रशासन ने मृत गौवंशों का करवाया अंतिम संस्कार डंपिंग यार्ड के गेट पर कर्मचारी को किया नियुक्त गौरक्षा दल के सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा था ज्ञापन कचरे के ढेरों के बीच एक दर्जन से अधिक गोवंश मिले थे मृत.

10:41 AM

Rajasthan Live News: 12 इटावा क्षेत्र में पंचायतों के पुनर्गठन का गांवों में दिखने लगा विरोध शोभागपुरा, करजोदा, खेड़ली बोरदा के गांवो ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर दर्ज कराई आपत्ति चुनावो में मतदान बहिष्कार की भी चेतावनी इटावा क्षेत्र में 8 नवगठित पंचायतें के है प्रस्ताव 30 पंचायतें हैं वर्तमान में पंचायत समिति में.

10:41 AM

Rajasthan Live News: मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, सूचना से रानी थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मृतक के शव को रखवाया रानी अस्पताल मोर्चरी पर, पुलिस कर रही मृतक की पहचान के प्रयास ,डीएफसी रेलवे ट्रैक रानी स्टेशन निकट पर हुआ हादसा.

10:39 AM

Rajasthan Live News: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामला, परिजन मोर्चरी के बाहर कर रहे प्रदर्शन, हत्यारों को गिरफ्तार करने की कर रहे मांग, मृतक के पुत्र का आरोप ऑफिस में पंखे से लटका मिला शवदोनों हाथ थे बंधे हुए परिजन लगा रहे हत्या का आरोप, मृतक मोहन थनवार थे राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष, जिला कलेक्टर व एसडीएम पहुंची मौके पर दोनों कर रहे समझाइश.

10:39 AM

Rajasthan Live News: दरगाह शरीफ़ में आज होगी बसंत पेश हर साल पेश होती हैं बसंत शाही कव्वाल असरार हुसैन की पार्टी के कव्वाल सूफियाना कलाम करेंगे पेश, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में वसंत की परंपरा कई वर्षों से जारी है, शाही कव्वाल आज वसंत मना ले सुहागिन. ख्वाजा मोइनुद्दीन के दर आती है बसंत. जैसे कलाम करते है पेश, गरीब नवाज की दरगाह में कुछ देर मे बसंत पेश की जाएगी

10:38 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ कुंभ स्नान करेगी मंत्री परिषद. 8 फरवरी को मंत्री परिषद का कुंभ जाने का कार्यक्रम. साथ में सीएमओ के अधिकारी और मुख्यमंत्री के ओएसडी भी जाएंगे प्रयागराज. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परिवार सहित जाएंगे कुंभ.

08:24 AM

Rajasthan Live News: जयपुर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में होंगे एक साथ 108 सूर्य नमस्कार। सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में होंगे सूर्य नमस्कार आयोजित। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम। केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे एक साथ 108 बार सूर्य नमस्कार। छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किया जा रहा कार्यक्रम आयोजित।

08:23 AM

Rajasthan Live News: जयपुर  केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में होंगे एक साथ 108 सूर्य नमस्कार.  सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में होंगे सूर्य नमस्कार आयोजित.  राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम.  केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे एक साथ 108 बार सूर्य नमस्कार.  छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किया जा रहा कार्यक्रम आयोजित. 

08:23 AM

Rajasthan Live News:  जनवरी में 77 फीसदी राजस्व। आबकारी विभाग ने अर्जित किया 77 फीसदी राजस्व। विभाग का जनवरी माह में लक्ष्य था 1333.81 करोड़। इसके विपरीत विभाग ने अर्जित किए 1027.43 करोड़। डूंगरपुर ने सर्वाधिक 94 फीसदी लक्ष्य किया प्राप्त। इस तरह जनवरी में विभाग ने दिखाई बेहतर परफॉर्मेंस। हालांकि राजस्व लक्ष्य पूरा करने में विभाग अभी पीछे। विभाग को कुल 17100 करोड़ का दिया गया है सालाना लक्ष्य।

08:23 AM

Rajasthan Live News: परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल शुरू। प्रदेशभर में परिवहन उड़नदस्तों ने बंद किया वाहन चेकिंग कार्य। रात 12 बजे बाद से सभी परिवहन निरीक्षकों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया। आज अवकाश होने से कार्यालयों में कामकाज तो नहीं होगा प्रभावित। लेकिन करीब 200 उड़नदस्तों के जरिए चेकिंग रहेगी बंद। इससे परिवहन विभाग को होगी राजस्व में हानि। धौलपुर की घटना के विरोध में निरीक्षकों ने की है हड़ताल। धौलपुर SP ने 2 फरवरी की रात 2 ऑन ड्यूटी निरीक्षक कर दिए थे बंद। मनियां थाने में रखे थे बंद।

08:22 AM

Rajasthan Live News: कोटडी भीलवाड़ा कोटडी से बड़ी खबर कड़ाके की ठंड में जंगल में गुजारी ग्रामीण ने रात गहूंली गांव में अवैध खनन को लेकर ग्रामीण बेठे धरने पर अलाव का सहारा लेकर गुजारी ग्रामीणों की रात अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने लगाया आरोप चारागाह भूमि से पेड़ पौधों को उखाड़ कर फेंका चारागाह भूमि में जगह-जगह मशीनों द्वारा किए जा रहे हैं खड़े इस मामले को लेकर कल कोटडी उपखंड अधिकारी को सौंपता ज्ञापन

08:22 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ऑफिस में पंखे से लटका मिला शव, कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मृतक मोहन थनवार है राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष, पुलिस ने शव को रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही मामले की जांच, कोतवाली थाना क्षेत्र की पुरानी नगरपरिषद की ऑफिस में मिला शव

08:22 AM

Rajasthan Live News: जयपुर-आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताएंगे सरपंच, प्रदेशभर के सरपंच जयपुर के मानसरोवर में जुटेंगे सरपंच, सरकार ने कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक लगाया है, सरपंचों को जिम्मेदारी देने के बाद सीएम का आभार जताएंगे, पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कई विधायकों को अभिनंदन कार्यक्रम में बुलाया सरपंचों ने,

08:21 AM

Rajasthan Live News: बौंली ब्रेकिंग मित्रपुरा तहसील के घाटा नैनवाडी गांव में तीन दिवसीय देवनारायण मेले का आयोजन, संत श्री बालकानंद जी महाराज के सानिध्य में हुआ भव्य शुभारंभ, महाकुंभ में महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने के बाद पहली बार क्षेत्र में आए स्वामी बालकानंद जी महाराज, मौके पर लगाया गया 88 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता, मेले के तहत होगें विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी रामसिंह गुर्जर ने की जानकारी साझा। 

07:45 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल शुरू। प्रदेशभर में परिवहन उड़नदस्तों ने बंद किया वाहन चेकिंग कार्य। रात 12 बजे बाद से सभी परिवहन निरीक्षकों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया। आज अवकाश होने से कार्यालयों में कामकाज तो नहीं होगा प्रभावित। लेकिन करीब 200 उड़नदस्तों के जरिए चेकिंग रहेगी बंद। इससे परिवहन विभाग को होगी राजस्व में हानि। धौलपुर की घटना के विरोध में निरीक्षकों ने की है हड़ताल। धौलपुर SP ने 2 फरवरी की रात 2 ऑन ड्यूटी निरीक्षक कर दिए थे बंद। मनियां थाने में रखे थे बंद।

Trending news