इस दिशा में यहां लगाएं रातरानी का पौधा, 5 घंटे में छप्पर फाड़कर बरसेगा धन

Abhinaw Tripathi
Oct 02, 2023

Rat Rani Plant

वास्तु के हिसाब से घर पर कई तरह के पौधे लगाए जाते हैं. इसमें रात रानी का पौधा लगाना काफी अच्छा माना जाता है.

फायदे 1

रात रानी के पौधे को घर पर लगाने से पॅाजिटिव एनर्जी आती है. इसमें अच्छी खुश्बू होती है.

फायदे 2

रात रानी के पौधे और फूल को लेकर कहा जाता है कि ये स्नायु रोग में सहायक होता है.

फायदे 3

रातरानी पौधे की खुश्बू से भय, थकान और एंजायटी आदि से लाभ मिलता है.

फायदे 4

आप किसी तरह से मानसिक प्रेशर में हैं तो आप रात रानी के पौधे के फूल की सुंगध लीजिए. इससे आपका प्रेशर कम होगा.

फायदे 5

रात रानी के पौधे की खुश्बू को लेकर कहा जाता है कि इसकी खुश्बू से मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती हैं और परिवार पर कृपा करती हैं.

फायदे 6

अगर आपके घर पर किसी बात को लेकर क्लेश चल रहा है तो रातरानी का पौधा लगाएं. इस पौधे को लगाने के बाद घर का क्लेश दूर हो जाता है.

फायदे 7

रात रानी का पौधा लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि इसे घर के आंगन में लगाएं.

फायदे 8

रात रानी का पौधा दक्षिण दिशा में लगाएं. इसे घर के आंगन में भी लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story