छत्तीसगढ़ के मिनी शिमला में है 'जलपरी' पॉइंट, कई साल पहले दिखाई देती थी जलपरियां

Zee News Desk
Feb 21, 2025

छत्तीसगढ़ की खूबसूरती

छत्तीसगढ़ की खूबसूरती की वजह से यहां हजारों की संख्या में सैलानियों घूमने के लिए पहुंचते हैं.

प्रकृति की देन

छत्तीसगढ़ प्रकृति के दिए हुए सभी उपहारों से भरपूर है जिसकी वजह से ये राज्य इतना सुंदर है.

छत्तीसगढ़ है सुकून की जगह

यहां की हवा, पानी, हरियाली, झरने, पर्वत लोगों को सुकून देती है, प्राकृतिक नजारे लोगों का मन मोह लेते हैं.

मिनी शिमला

मिनी शिमला के नाम से मशहुर मैनपाट छत्तीसगढ़ का एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है.

पॉपुलर जगह

मैनपाट में पूरे सीजन आपको सैलानियों की भीड़ दिखाई देगी जो इस जगह को और भी पॉपुलर बनाती है.

जलपरी पॉइंट

जलपरी पॉइंट यहां की एक बहुत ही फेमस लोकेशन है जो अपने नाम जितना ही यूनिक है.

झरने का व्यू

जलपरी पॉइंट के झरने को देख आप मोहित हो जाएंगे और आपको शायद ही यहां से जाने का मन करेगा.

जलपरियां देती थी दिखाई

कहा जाता है कि एक समय ऐसा भी था जब यहां पर जलपरियां दिखाई देती थी.

ऊँचाई

जलपरी पॉइंट का झरना लगभग 80 मीटर की ऊँचाई से गिरता है जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story