MP का ये फल देता है शरीर को मजबूती, पत्तों से करते हैं लोग नशे

Zee News Desk
Feb 23, 2025

एमपी के फल

एमपी में ऐसे कई फल पाए जाते हैं जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं.

सेहत के लिए फायदेमंद फल

बेल, खिरनी, बेर के अलावा यहां एक और फल पाया जाता है जो सेहत के लिए विशेष तौर पर फायदेमंद होता है.

तेंदू फल

दरअसल, सागर के जंगलों में पाया जाने वाला फल तेंदू अपने अंदर कई विशेष गुण रखता है.

गर्मियों में पाया जाता है ये फल

गर्मियों की शुरुआत में तेंदू फल पकने लगता हैं और बाजारों में भी इनकी रौनक बढ़ जाती है.

तेंदू फल के फायदे

तेंदू फल का सेवन करने से पाचन शक्ति ठीक रहती है. इसके नियमित सेवन करने से शरीर भी मजबूत होता और मसल भी बनते हैं.

तेंदूपत्ता

एमपी इकलौता ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा तेंदूपत्ता कलेक्ट किया जाता है. तेंदूपत्ता बीड़ी बनाने के काम आती है

फल की कीमत

शहरों और गांवों में बिकने वाला ये फल फिलहाल 60 से लेकर 100 रूपये किलो बिकlता है.

जड़ी बूटी

तेंदू फल को जड़ी बूटी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. वेद्य इसकी दवा बनाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story