Delhi CM Oath Ceremony Guest List: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी नेताओं का मंथन का दौरा जारी है. इसी को लेकर 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक. इस भव्य समारोह में 30 हजार से ज्यादा हजार अतिथियों को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता दिया जा रहा है. आइए जानते हैं किस-किस का नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल है.
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंच पर गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम होगा और गायक कैलाश खैर की प्रस्तुति भी होगी.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 50 से ज्यादा हाइ सिक्योरिटी वाले नेता भी रामलीला मैदान पहुंचेंगे. समारोह में सिर्फ आईपी वाहनों को ही एंट्री मिलेगी.
बीजेपी शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए के तमाम नेता और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आमंत्रण भेजा जाएगा. इसके अलावा 200 से अधिक सांसद भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है. देश के किसान और औरतों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा.
फिल्मी सितारे अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर समेत 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे. रामलीला मैदान में मुंबई के प्रसिद्द उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे.