Bihar Opposition Protest: बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों ने राजनीतिक महारधियों के बीच एक अलग ही जंग छेड़ दी है. पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हैं. तो वहीं दोनों ओर से जुबानी जंग इतनी तेज हो गई है कि वार-पलटवार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में राजनीतिक उठापटक के बीच आज बिहार में विपक्ष द्वारा बढ़ते अपराध को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जिसपर बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने करारा प्रहार किया है. दरअसल, मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता इंडिया गठबंधन के सहयोगियों पर खूब बरसे हैं. अपने बयान में रविशंकर प्रसाद ने बिहार की सबसे मजबूद राजनीतिक पार्टी राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि- 'आरजेडी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए'. इस बयान का मतबल साफ है कि रविशंकर प्रसाद आरजेडी को 2005 से पहले के बिहार में जंगलराज को याद दिलाना चाहते हैं. इसके आगे INDIA गठबंधन के प्रतिरोध मार्च को लेकर रविशंकर प्रसाद ने क्या कुछ कहा है. आप भी सुनिए...
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.